44 परीक्षा केंद्रों पर 525 पुलिसकर्मी रहे तैनात।
पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज ने इसे टीमवर्क का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।
पंचकूला, 27 जुलाई (विजेश शर्मा ):- प्रदेश भर में आयोजित हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा का आयोजन शनिवार व रविवार को चार चरणों में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। पंचकूला जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई, जहां पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में करीब 525 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई और शांति व्यवस्था बनाए रखी। यातायात पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रही, जिससे दोनों दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रही और किसी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि दोनों दिनों की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई हैं और कहीं से भी नकल या अन्य किसी अनुचित गतिविधि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अन्य विभागों का भी सराहनीय सहयोग मिला, जिससे परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा सकी।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन स्वयं फील्ड में मौजूद रहे और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की निगरानी की।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने परीक्षा की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए पंचकूला पुलिस, जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी विभागों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों और जिम्मेदारी के साथ निभाई गई भूमिका के कारण ही यह परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सकी। उन्होंने परीक्षा व्यवस्था में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण है।