एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंजाब स्टेट के सरपंचों, ग्राम सचिवों व अधिकारियों की टीम गांव मर्दान हेड़ी पहुंची। उनके साथ हरियाणा पंचायती राज के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरपंचों व ग्राम सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने मर्दान हेडी गांव के सरपंच कुलदीप मल्ली एवं ग्रामीणों से मिलकर वहां के विकास कार्यों को देखा और दोनों प्रदेशों के विकास कार्यों को सांझा किया। ग्राम सचिव नरेंद्र शर्मा तथा सरपंच कुलदीप मल्ली ने उनका स्वागत किया। पंजाब से मर्दान हेड़ी पहुंची सरपंचों की टीम ने गांव में सरपंच कुलदीप मल्ली द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। सरपंच कुलदीप मल्ली ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत ग्राम पंचायत मर्दान हेड़ी को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष ग्राम पंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले उत्तराखंड के सरपंचों व ग्राम सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने भी गांव मर्दान हेड़ी पंहुच कर ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की थी।