एसबी ब्यूरो प्रमुख इंतजार हुसैन
बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज शहर में घण्टाघर प्रेम मार्केट में पीर बोतला की मजार होते हुए महफूज की दुकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण का लोकार्पण किया। नगर पालिका ने करीब 08 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया है। पालिकाध्यक्ष ने लोकार्पण करके इस सड़क को जनता को समर्पित किया है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि अपने-अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान का सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में सभासद अनवर खां, सभासद ग्रीश शुक्ला, फरहत अली, अताउर रहमान खान, श्फीउररहमान, सलीम खान, बिट्टन भाई, रईस अंसारी, सलीम अंसारी, शाहिद अंसारी, शकील खान, भईय भाई, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, अवर अभियन्ता सिविल कृष्ण गोपाल चन्द्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, लिपिक नवैद इकबाल गनी, आदि मौजूद रहे।