एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
कैथल। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल से पूर्व सैनिक अपनी पुरानी मांगों को लेकर 20फरवरी को जंतर मंतर पर होने वाले रोष प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कैथल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एसोसिएशन प्रधान ने बताया कि हमारी मांग आज से नहीं बहुत पुरानी है। वन-रैंक वन पेंशन कि विसंगतियों को दूर करना, सैनिकों की वीरांगनाओं, विधवाओं, डिसेबल, अग्नि वीर योजना को वापिस लेना, एम एस पी के लिए तीन जजों की एक कमेटी बनाने के लिए बार-बार केंद्र सरकार से गुहार लगाई जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने पहले भी 13 महीने जंतर मंतर पर बैठे तब भी नहीं सुनी, हमने तीन जजों की कमेटी बनाएं के लिए कहा, वो जो फैसला देगी वो हमें मंजूर है। लेकिन केंद्र सरकार मानने को तैयार नहीं। इसलिए पूर्व सैनिकों, वीरांगनाएं, विधवाओं, डिसेबल साथी सभी बहुत भारी संख्या में पूरे देश भर से सैनिक जंतर मंतर मंतर पर एकत्रित होकर अपनी मांगे रखेंगे। इसमें कैथल से एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी के साथ वॉइस प्रेसिडेंट सूबेदार मेजर रामफल चहल, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, लैफिडेट मेघ सिंह, सुबेदार कृष्ण कुमार, हवलदार लाल सिंह, सूबेदार मेजर मुख्तार सिंह, सुबेदार मेजर खजान सिंह, हवलदार रामेश्वर, सूबेदार रणबीर ढूल प्रधान, सूबेदार रामचंद्र, दफेदार सतपाल कसान, दफेदार राजाराम कसान, दफेदार रामचंद्र सौगल, हवलदार वेदपाल देवबन, हवलदार सतवीर तारागढ़, मनोज तारागढ़, हवलदार रामेश्वर सिंह माजरा, हवलदार रिषी पाल तितरम, सुबेदार रामचंद्र, हवलदार रतन सिंह जाखोली, सूबेदार दलबीर सिंह जाखोली, हवलदार इंदर सिंह सेरदा, हवलदार रमेश सेरदा, हवलदार दयानंद, हवलदार रामकला भाई, दफेदार बलदेव सिंह, सी पी ओ राजबीर भाना, रिसालदार कर्मवीर भाल सहित अन्य बहुत से साथी रेल द्वारा और गहुला चीका से सीधे जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। सरकार से अनुरोध किया है कि पूर्व सैनिक ऐसोसिएशन की पुरानी मांग को पूरा करें।