एसबी संवाददाता
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 मार्च को उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम का दौरा तय हो चुका है। पीएम 6 मार्च को एक दिवसीय उत्तरकाशी जिले के मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में दर्शन और पूजा करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री का उत्तरकाशी जिले के ही हर्षिल क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के दौरे के सम्बन्ध में उत्तरकाशी के जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री 6 मार्च को सुबह 9.30 बजे मुखवा में मां गंगोत्री की पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद मुखवा व्यू प्वाइंट से ही हिमालय के दर्शन भी करेंगे। बाद में हर्षिल पहुंचकर विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा सैन्य बलों (आईटीबीपी, निम, सेना) के जवानों की एक बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे एवं ट्रैकिंग टीम को भी रवाना करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। प्रधानमंत्री 6 मार्च को मुखवा में पारंपरिक परिधान चपकन पहनकर मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। मुखवा में तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में ही मां गंगा की पूजा करते हैं। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मंदिर समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह परिधान भेट करेगी। चपकन कोट की तरह दिखने वाला बेहद गर्म परिधान होता है। इसे मुखवा गांव के सम्मान का प्रतीक माना जाता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शीतकालीन यात्रा में प्रतिभाग करने से उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई शीतकालीन चारधाम यात्रा को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे पर्यटन समेत सीमांत गांव के विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।