संजना भारती संवाददाता
समस्तीपुर। केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सराय रंजन के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा द्वारा रचित देश रत्न बाबा गाडगे महाराज पुस्तक का विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। दलित कुलभूषण बाबा गाडगे महाराज के एक सौ उन्चासवें जन्म दिवस पर प्रो. अवधेश कुमार झा द्वारा उनकी महानता पर लिखित पुस्तक का विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, संगठन महासचिव भीखू भाई दलसानिया, संत गाडगे महाराज ट्रस्ट मुंबई के संचालक प्रशांत देशमुख, नाशिक संचालक कुणाल देशमुख, प्रवीण देशमुख, रवीन्द्र देशमुख, भाजपा युवा मोर्चा के सीमांत शेखर ने संयुक्त रूप से किया।
बाबा गाडगे महाराज ट्रस्ट के संचालक प्रशांत देशमुख द्वारा राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। पुस्तक का विमोचन करते हुए विनोद तावड़े ने दलित धोबी जाति में उत्पन्न एवं कम पढ़े-लिखे होकर भी एक सौ से अधिक समाजसेवी संस्थाओं एवं अस्सी से अधिक विद्यालय महाविद्यालय विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले महान समाजसेवी एवं देश भक्त बाबा गाडगे महाराज की सराहना करते हुए उनपर लिखित पुस्तक की प्रशंसा की। अन्य वक्ताओं ने प्रो. अवधेश कुमार झा द्वारा लिखित पुस्तक की सराहना की मौके पर अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।