संजना भारती संवाददाता
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बजट 2025-26 की सराहना करते हुए इसे गत सरकारों के पिछड़े बजट से ‘रंगला पंजाब’ की ओर एक उदाहरणीय बदलाव बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2,36,080 करोड़ रुपए का बजट राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है और उनकी सरकार का तीसरा कर-मुक्त बजट है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछली सरकारों के दौरान पंजाब को कई नकारात्मक पहचान मिली थी, लेकिन हमारी सरकार रंगला, प्रगतिशील और खुशहाल पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरियां, उद्योग और अन्य हर क्षेत्र के लिए फंड रखे गए हैं, जो राज्य के विकास को बढ़ावा देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि उनकी सरकार द्वारा यह तीसरा कर-मुक्त बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का यह बजट राज्य के चल रहे विकास को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से है। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि यह बजट एक ओर राज्य में शांति, प्रगति और खुशहाली सुनिश्चित करके आम आदमी की किस्मत को और बदलेगा और दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार का यह बजट राज्य के चल रहे विकास कार्यों को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह बजट राज्य सरकार की व्यावहारिक नीतियों के साथ राज्य की तरक्की में सहायक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण प्रति व्यक्ति आय में पंजाब देश भर में 15वें स्थान पर है और राज्य की आर्थिक विकास दर में लगातार मजबूती आ रही है, जिसके कारण मौजूदा साल में 9 प्रतिशत का प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार बनने के समय पिछली सरकारों की खराब कार्यप्रणाली के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी, लेकिन हमारे पहले बजट में किए गए वादों के अनुसार सरकार द्वारा राज्य की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को संभाल लिया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब के अपने कर राजस्व में मौजूदा साल में भी दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है, फरवरी 2025 तक 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण आबकारी, राजस्व और जीएसटी में प्रभावशाली वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप हमारा अपना कर राजस्व वित्तीय वर्ष 2021-22 में 37,327 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 57,919 करोड़ रुपए हो गया है। यानी मौजूदा सरकार के केवल तीन साल में 20,500 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 1 मार्च, 2025 से “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान शुरू किया है ताकि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशों के खिलाफ इस जंग में पुलिस विभाग को समय का साथी बनाने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बजट में ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के लिए 585 करोड़ रुपए (प्रति विधानसभा क्षेत्र 5 करोड़ रुपए) के बजट का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है, जिससे राज्य भर में विकास गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025-26 के बजट में औद्योगिक क्षेत्र के लिए 3,426 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें सब्सिडी वाली बिजली भी शामिल है क्योंकि राज्य सरकार पंजाब में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, 2025-26 के बजट में 230 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल से 50 प्रतिशत अधिक है, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने में सहायक होगा।