एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। बाबा फतेह सिंह जी राजकीय महाविद्यालय असंध के प्रांगण में वीरवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर इतिहास विभागाध्यक्ष रोहतास ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमें नेताजी के बलिदान, उनके दृढ़ संकल्प और उनकी देश प्रेम की भावना की याद दिलाता है। नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने छात्रों को आजाद हिंद फौज का गठन और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के इतिहास से भी अवगत करवाते हुए कहा कि हमें उनके अदम्य साहस से प्रेरणा लेते हुए, बतौर प्राध्यापक बतौर छात्र देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के लिए किए गये संघर्ष पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ अमृत कौर ने किया। इस अवसर पर सौरभ शर्मा, डॉ संदीप कुमार, उर्मिला, सुरेश कुमार, विक्रम के अलावा समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने नेता जी को नमन किया। इसके अलावा महाविद्यालय में योग आयोग, हरियाणा सरकार के निर्देशित ‘हर घर परिवार सूर्यनमस्कार’ अभियान के क्रमागत योगाभ्यास के तहत दूसरे दिन का सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास करवाया गया। यह योगाभ्यास कम्प्यूटर अनुदेशिका निशा रानी द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय स्टाफ सदस्य व छात्रों ने बड़ी तल्लीनता के साथ ही योगाभ्यास को किया।