एसबी विशेष संवाददाता
करनाल। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लक्ष्य को ठानने के बाद नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के दौरे जारी हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। गुरूवार को निगमायुक्त ने जोन तीन के प्रेम नगर, न्यू प्रेम नगर, राम नगर, कृष्णा नगर, एकता कॉलोनी व प्रेम कॉलोनी क्षेत्र का पैदल दौरा किया और साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रात: सैर करने वाले लोगों से सफाई को लेकर बात की, जिसे नागरिकों ने बहुत अच्छी कहकर सराहा। नागरिकों ने निगमायुक्त का धन्यवाद करते हुए अपनी संतुष्टिद्द जाहिर की।
निरीक्षण में उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों की अलग-अलग बीट का दौरा कर गलियों, खाली प्लॉट, सडकों तथा शौचालयों की साफ-सफाई देखी और सम्बंधित दरौगाओं को निर्देश दिए कि सफाई को ओर बेहतर बनाकर रखा जाए। इस दौरान उन्होंने दरौगा, सुपरवाईजर व सफाईमित्रों के हाजिरी रजिस्टरों की भी जांच की। अच्छी बात यह रही कि सभी सफाई मित्र ड्यूटी पर काम करते पाए गए। दरौगा अपनी बीट को बनाएं सर्वश्रेष्ठ- दौरे में उन्होंने दरौगाओं को अपनी बीट को सर्वश्रेष्ठद्द बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेरी बीट-मेरी पहचान का जो मंत्र दिया गया है, उसे साकार किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सभी बीट में प्रतियोगिता चल रही है। इसे लेकर प्रत्येक बीट का अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दौरा किया जा रहा है। सफाई मित्रों की आउटपुट भी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस दरौगा की बीट सबसे स्वच्छ मिलेगी, उस दरौगा व सम्बंधित सफाई मित्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडकें-गलियों के अतिरिक्त नालियों व डिवाइडर्स की भी सफाई की जाए। अगर कहीं पर सी एंड डी वेस्ट मिलता है तो उसे भी उठवाया जाए। इसके अतिरिक्त सफाई मित्र सम्बंधित क्षेत्र में नागरिकों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक भी करते रहें। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप रैंक दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।
निरीक्षण में उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार तथा सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह व संदीप कुमार मौजूद रहे।