एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि धार्मिक संस्थाएं समाज को नई दिशा दिखाती हैं और इंसानियत का संदेश देते हैं। संस्थाएं लोगों को अच्छी शिक्षा, संस्कार और सही रास्ता दिखाकर उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य कर रही हैं।
इतना ही नहीं सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। इन संस्थाओं में से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था भी एक है। आज वास्तव में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पूरे विश्व के अंदर शांति, प्रेम, सद्भाव बनाए रखने के संदेश का व्यापक स्तर पर पूरी दुनिया में प्रचार- प्रसार कर रही है। इस प्रकार से आज लाखों की संख्या में लोग चाहे वह मेडिटेशन की बात है चाहे वह अध्यात्म की तरफ चलने की बात है, यह जीवन में सत्यता क्या है, कैसा हमारा जीवन हो, कैसा हमारा कर्म हो, उस दिशा में वास्तव में एक अद्भुत कार्य कर रहा है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण आज स्थानीय हुड्डा ग्राउंड, सेक्टर 12 में ब्रह्मकुमारी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विशाल महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। संस्था की ओर से अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज के इस बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम में मुझे आकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा है। जब प्रेम दीदी ने मुझे बताया पिछले महीने की पूरे भारतवर्ष में इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है और आज हरियाणा के अंदर भी जो स्टेट लॉन्चिंग कार्यक्रम है यूनिवर्सल कल्चर, लव, पीस एंड हार्मनी-यह शब्द अपने आप में हमें जीवन की राह दिखाते हैं।
ब्रह्म कुमारी आश्रम की प्रभारी बीके निर्मल दीदी ने कहा कि आज ब्रह्माकुमारी की आर्ट एंड कल्चर विंग की ओर से स्टेट लॉन्चिंग कार्यक्रम आर्ट एंड कल्चर विंग का एक नया प्रोजेक्ट तैयार हुआ है यूनिवर्सल कलर लव पीस एंड हार्मनी-वैश्विक संस्कृति प्रेम शांति और सद्भावना। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के शामिल होने पर उनका स्वागत एवं धन्यवाद किया। ब्रह्मकुमारी की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय विशाल महासम्मेलन में गायक चांद बजाज, वैशाली डांस ग्रुप, प्रसिद्ध गायक व मिमिक आर्टिस्ट बीके नितिन ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, निफा के चेयरमेन प्रीतपाल सिंह पन्नू, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृज गुप्ता, राज योगिनी चंद्रिका दीदी, महाराष्ट्र से कुंदा दीदी, र्ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से पूनम दीदी, नीति दीदी, सुनैना दीदी, सतीश, नितिन, माउंट आबू राजस्थान से दयाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।