एसबी संवाददाता
अकबरनगर। नगर पंचायत अकबरनगर के श्रीरामपुर में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा का मंगलवार को हवन होने के साथ ही समापन हो गया। समापन से पूर्व पंडित शशिधर झा ने मंत्रों के साथ हवन करवाया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने हवन में भाग लिया। जिसमें वृंदावन से चलकर आई कथा वाचिका ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति श्रोताओं के बीच दिया।जिस पर श्रोता जमकर झूमे। वही भजन के बीच-बीच में झांकी की भी प्रस्तुति दिया गया। जिसे देख श्रोता खूब गदगद हुए। भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जिसमें श्रोता भक्ति गीतों पर झूमते रहे। भजन को देखने के लिए आसपास के गाँव से भी श्रोताओं की भीड़ जुटी रही।