विजय गर्ग ने विधायक योगेंद्र राणा व भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना का किया स्वागत
संजना भारती संवाददाता
असन्ध। नगरपालिका असंध उपचुनाव में भाजपा चेयरमैन पद की प्रत्याशी सुनीता अरडाना भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और चुनाव के बाद असंध में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। असंध में कमल खिलेगा और भाजपा की जीत होगी।
उपरोक्त विचार असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने वार्ड 14 पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। विजय गर्ग ने विधायक योगेंद्र राणा का पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंट कर स्वागत किया वही पार्षद रजनी गर्ग ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना का स्वागत किया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों की गति प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में असंध वासियों का भाजपा को समर्थन मिला, उसी तरह असंध नगरपालिका उपचुनाव में भी जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।
पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने कहा कि नगरपालिका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना को भारी मतों से जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगें। जिससे असंध हल्के में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी।
इस अवसर नगरपालिका वाईस चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, पार्षद जगदीश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बंसल, सीमा जांगड़ा, यादविंदर आहूजा, बाबा सुबे सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।