एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा वार्ड-1 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में वीर बाल दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह चौहान ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिला मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ मीनाक्षी शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान भारत विकास परिषद की ओर से बच्चों को जर्सियां वितरित की गई।
वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के बलिदान की अमर गाथा को स्मरण करने और नई पीढ़ी को उनके साहस और धर्मनिष्ठा से प्रेरित करने का अवसर है। युवाओं को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी को साहिबजादों के जीवन से सीख लेते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
भाजपा जिला मीडिया कोआर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि साहिबजादों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को समाज और देश की निस्वार्थ सेवा के लिए आगे आना चाहिए। भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा ने बच्चों को साहिबजादों के बलिदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत परिषद समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है और जब भी परिषद के सदस्यों को मौका मिलता है तो वे अपना दायित्व जरुर पूरा करते है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, शाखा के मार्गदर्शक डॉ बूटी राम व स्कूल मुखिया प्रोमिला दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, सचिव डॉ प्रवीन, महिला प्रमुख कमलेश जिंदल, डॉ भजनलाल आर्य, लाभ सिंह राणा, रामकुमार गुप्ता, सीमा अरडाना, राजेश कुमार, सुमन बाला, मीनू, गुरजीत कौर सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।