संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासंघ ने रविवार को दिल्ली में मकर संक्रांति मिलन समारोह के अवसर पर प्रबुद्ध सदस्यता अभियान की शुरूआत किया है। इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शेखर ने बताया कि प्रबुद्ध सदस्यता के लिए कोई शुल्क नहीं है। दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की लिखित 7 खंडों के पुस्तक का सेट जिसकी किमत 5100 रुपए जिसे खरीदने या महासंघ के द्वारा भेंट किये जाने पर प्रबुद्ध सदस्यता प्रदान किया जाता है।
मकर संक्रांति मिलन समारोह के अवसर पर प्रथम प्रबुद्ध सदस्य के रूप में यूनाइटेड नेशन के पूर्व अधिकारी एवं इंदिरा गांधी टेक्नोलॉजीकल एंड मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी अरूणाचल प्रदेश के कुलाधिपति डॉ माकंर्डेय राय को सदस्यता दी गई जिन्हें महासंघ के संरक्षक कुलाधिपति डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी एवं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर ने दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की लिखित 7 खंडों की पुस्तक का सेट भेंट किया। शेखर ने बताया कि देशभर से मात्र 100 लोगों को ही प्रबुद्ध सदस्यता प्रदान किया जाएगा जिसके लिए अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासंघ की वेबसाइट www.bhumihar.org से सदस्यता फार्म प्राप्त किया जा सकता। सदस्यता के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है लेकिन सबसे पहले प्राप्त 100 लोगों को ही प्रबुद्ध सदस्यता प्रदान किया जाएगा।