एसबी संवाददाता
मंसूरचक (बेगूसराय)। मंसूरचक पीएचसी में गुरुवार को कैम्प लगाकर महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया है। वहीं एक पुरुष नसबंदी और एक हाइड्रोसील आपरेशन किया गया। एमडीए राउंड के लिए 10 फरवरी को शुभारंभ होगा। कुपोषण मरीज की खोज जोर-शोर से की जा रही है। उक्त मौके पर शुशील कुमार, शौरव सुमन, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।