एसबी संवाददाता
साहिबगंज/झारखंड। महज आठ घंटे के भीतर हत्या के आरोपी महेश ताती विश्वजीत कुमार उर्फ शिवम कुमार एवं मो. तबरेज सलाखो के पीछे। उक्त बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद एवं पूर्व मे प्रेम प्रसंग मामले को लेकर नवल ताती उर्फ बड़कू की गोली मारकर हत्या की गई। उक्त मामले का उद्वेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तड़ित कार्रवाई करते हुए महज आठ घंटे के भीतर अपराधियो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हमारे सारे टीम बधाई के पात्र है।
वही अपराधियो के पास से एक हथियार, एक जिंदा गोली और दो मोबाइल भी बरामद किए गए है। इससे पहले महेश ताती एवं मो. तबरेज अन्य मामलों मे कई बार जेल भी जा चुके हैं।