एसबी विशेष संवाददाता
करनाल। छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में करनाल के राजेश खन्ना ने 50+ केटेगरी में 4़100 े रिले रेस में एक सिल्वर और 4़400 े रिले रेस में एक ब्रांज मेडल जीता। यह प्रतियोगता 31 जनवरी से तीन फरवरी तक हुई। इसमें 17 राज्यों की टीमों के करीब 2300 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अब उनका चयन वर्ल्डं मास्टर्स गेम्स जो ताईपे ताइवान मे मई 2025 में आयोजित होगी के लिए हो गया हैं। उनकी इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। राजेश खन्ना भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड है। फिलहाल एल्डिको कंपनी पानीपत में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है।