(एजेन्सी)/मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब नया कारनामा करने जा रहे है। मुकेश अंबानी जल्द ही गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने वाले है। ये मुकेश अंबानी की बेहद महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार है। इस परियोजना के निर्माण के लिए भारत की तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता को भी मजबूती मिलेगी। इस डेटा सेंटर के जरिए देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में अहम भूमिका निभाई जाएगी। वैश्विक एआई दौड़ में भी भारत को अधिक प्रतिस्पर्थी बनने का मौका मिलेगा। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलांयस एक अग्रणी एआई प्रौद्योगिकी डेवलपर एनवीडिया से दुनिया के उन्नत सेमीकंडक्टर खरीदकर एआई प्रौद्योगिकियों में रणनीतिक रूप से निवेश कर रही है। अक्टूबर 2024 में, एनवीडिया एआई शिखर सम्मेलन के दौरान, यह घोषणा की गई थी कि रिलायंस और एनवीडिया ने भारत में एआई बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए साझेदारी की है। इस सहयोग के हिस्से के रूप में, एनवीडिया रिलायंस को उसके एक गीगावाट डेटा सेंटर के लिए अत्याधुनिक ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर से लैस करने जा रहा है। शिखर सम्मेलन में, एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने मुकेश अंबानी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनका मानना है कि भारत को अपना स्वयं का एआई निर्मित करना चाहिए। जवाब में, मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में एआई और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है, और “अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचा है।”