एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद। बलबीर कश्यप खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड संसाधन संयोजक राजौंद ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का 2024- 25 का परिणाम घोषित किया जा चुका है।
योजना का मुख्य उद्देश्य है हरियाणा सरकार, शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए किए गए प्रयासों के साथ-साथ विद्यालय में शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाओं की उचित व्यवस्था हेतु कृत संकल्प है। इन सभी प्रकार की सुविधाओं को भली भांति बनाए रखने तथा विद्यालय भवनों, प्रांगणों, शौचालयों इत्यादि को साफ सुथरा रखना, विद्यालय प्रांगण को सुसज्जित और स्वच्छ रखने का पवित्र कर्तव्य विद्यालयों के मुखिया का है। ऐसा करने से एक तो राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे और साथ ही एक ऐसा वातावरण बन पाएगा जिसमें विद्यार्थी विद्यालयों में सहर्ष शिक्षा ग्रहण करेंगे तथा अपने आप को सहज एवं प्रफुल्लित पाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षकों को भी एक सजीव एवं स्वस्थ वातावरण मिलेगा।
योजना की शुरूआत: मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को स्कीम को प्रारंभ करने की घोषणा की थी। स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक खंड, प्रत्येक जिला तथा राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले प्रत्येक प्राथमिक माध्यमिक उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाता है जिसमें खंड स्तर पर, जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले उपरोक्त चारों प्रकार के विद्यालय को पचास हजार से पांच लाख का पुरस्कार दिया जाता है।
स्कीम में चयन समितियां, खंड स्तर पर स्तर पर, उप मंडल अधिकारी नागरिक, जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त तथा राज्य स्तर पर वित्त आयुक्त एवं प्रधान सचिव विद्यालय शिक्षा हरियाणा की अध्यक्षता में गठित की जाती है। इसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग हरियाणा ने इस स्कीम को प्रत्येक विद्यालय में क्रियान्वित करने के आदेश जारी किए हुए हैं।
इसके साथ-साथ विद्यालयों की इस स्कीम में खास तौर पर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। इस संदर्भ में किए गए प्रयास शिक्षा के गुणात्मक एवं सर्वांगीण विकास में एक विशेष भूमिका प्रदान करते हैं।
स्कीम में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी कार्रवाई अनुसार आरंभ करके सभी राजकीय विद्यालयों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।