एसबी संवाददाता
वाराणसी। मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 14वां दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव में शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, गीत, संगीत और प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मिथिला का सर्वोच्च सम्मान मिथिला रत्न से सम्मानित किया गया।
समारोह में आयुष, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार डा दया शंकर मिश्रा ‘दयालु गुरु’ सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डा सुष्मिता झा, शिक्षाविद प्रो आर आर झा, पीएम प्रभु नारायण इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा पीके झा, दरभंगा के लोकप्रिय गायक मनीष कुमार खंडेलवाल, डा शिप्रा कुमारी, रेल भवन नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात अजीत झा, चिकित्सा क्षेत्र में ख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा आलोक चौधरी, प्रधान वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी शिव कुमार प्रसाद को मिथिला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह का संयोजन/संचालन गौतम कुमार झा (एडवोकेट) द्वारा किया गया तथा स्वागत संस्था अध्यक्ष निरसन कुमार झा (एडवोकेट) द्वारा धन्यवाद संस्था के सचिव दास पुष्कर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक डा विजय कपूर, सुधीर चौधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Home अन्य राज्य उत्तर प्रदेश मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव...