एसबी संवाददाता
वाराणसी। महाकुंभ में तीर्थयात्रियों का प्रयागराज में पवित्र स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी में पलट प्रवाह जारी है।
प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद बेनीपुर, दरभंगा (बिहार) के दस तीर्थयात्रियों का जत्था रविवार को बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचा अत्यधिक भीड़ के कारण उनमें से एक तीर्थयात्री सुनील मंडल अपने साथियों से बीछड़ गये, बहुत प्रयास करने पर भी जब उनके साथी नहीं मिले तो उन्होंने गूगल से मैथिल समाज का मोबाइल नंबर निकालकर फोन किया, सुनील मंडल का फोन आते ही मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीगण गौतम कुमार झा, निरसन कुमार झा, नन्द कुमार सिंह सक्रिय हो गए। सुनील को मिथिला होम स्टे में ठहराया गया फिर मैदागिन, काल भैरव आदि क्षेत्रों में खोजकर उनके साथियों से संस्था के पदाधिकारियों ने मिलाया। अपने बिछड़े साथियों से मिलने पर सुनील मंडल और उनके साथ के लोगों ने मैथिल समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।