संजना भारती संवाददाता
मोतिहारी। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से मान्यता प्राप्त महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ डिग्री कॉलेज भरौलिया मोतिहारी में 4 वर्षीय स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के सभी 24 विषयों में प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2025-2029 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सचिव मनीष कुमार शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल www.umis.brbu.ac.in/home/signup चालू करते हुए 15 मई तक आवेदन की अंतिम तिथि रखा है। शेखर ने बताया कि कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, समाजशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति एवं विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित तथा वाणिज्य संकाय में एकाउन्टस, कापोर्रेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस इनवायरनमेंट, बिजनेस फाईनान्स विषयों में छात्र नामांकन ले सकते हैं।
इंटरमीडिएट पास छात्रों को आवेदन के साथ 10वीं, 12वीं का अंक पत्र, आधार, अपार, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो देना अनिवार्य होगा। कला संकाय के छात्र केवल कला संकाय का विषय ही चुन सकते हैं लेकिन विज्ञान संकाय के छात्र किसी भी संकाय के विषय को चुन सकते हैं। वहीं वाणिज्य संकाय के छात्र वाणिज्य के साथ कला संकाय के भी किसी विषय को चुन सकते हैं। शेखर ने बताया कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता की तैयारी, खेल कुद, कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
मोतिहारी शहर में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतर पढ़ाई का विकल्प है। शेखर ने बताया कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ के अध्यक्ष रत्नेश्वरी शर्मा, उपाध्यक्ष शक्ति पाण्डेय, रजनीश कुमार पुष्कर, निदेशक कुंदन कुमार मधुकर प्राचार्य अनामिका शेखर एवं सभी प्राध्यापक महाविद्यालय के बेहतर प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित हैं।