एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाने के काम आ सकता है। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए।
उपरोक्त विचार माता मनसा देवी मंदिर के महंत सुखदेव पुरी ने सामाजिक संस्था निफा द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में माता मनसा देवी मंदिर सालवन में लगाए गए रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहे। निफा के जिला प्रधान रणजीत गरेटा, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरोत्तम राणा, निफा महिला विंग की पूर्व जिला कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी शर्मा सालवन व सुनील भट्ट ने मुख्य अतिथि का शॉल भेंटकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि व निफा पदाधिकारियों ने बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
शिविर में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपप्रधान रणदीप राणा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा सालवन व महंत सुखदेव पुरी ने भी रक्तदान किया। निफा जिला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा ने कहा कि निफा व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग द्वारा 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक रक्त यूनिट दान करने का लक्ष्य रखा गया है। नरोत्तम राणा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए।
निफा महिला विंग की पूर्व जिला कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी शर्मा सालवन ने कहा कि हमें जब भी मौके मिले तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से जरूरत पड़ने पर हम किसी दूसरे की जिंदगी को बचा सकते है। इस प्रकार के रक्तदान शिविरों में युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए।