एसबी ब्यूरो
बेगूसराय। 24 फरवरी को शादी 27 को रिसेप्शन और 28 को किया रक्तदान सूर्यकला रामजी फाउंडेशन आए दिन रक्तदान को लेकर जागरूकता मुहिम में कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करती रहती है और इसी कड़ी में शहर के लोहियानगर वार्ड 28 की पूर्व वार्ड पार्षद कुमकुम देवी के पुत्र व रक्तवीर राहुल कुमार सिंह ने अपनी शादी के उपलक्ष्य में तीसरे दिन अपना रक्तदान सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के बैनर तले कर युवाओं को बेहतर मैसेज देने का प्रयास किया।
इस संबंध में रक्तवीर राहुल सिंह ने कहा कि आम तौर पर ज्यादातर युवाओं में रक्तदान को लेकर गलत भ्रांतियां तो है ही खासकर शादी के मौके पर युवा ये सोचकर बेवजह डरते हैं कि अभी अभी शादी हुई है और अभी रक्तदान करने से कमजोरी आ जाएगी जबकि मैं आए दिन अपना रक्तदान करता रहता हूं। और कभी कोई कमजोरी जैसी बात मुझे नहीं लगी। राहुल सिंह ने आगे कहा कि लोग अपने अंदर बैठे डर को बाहर निकालें और अपना रक्तदान नियमित रूप से करें खासकर कोई खुशी का मौका हो तो उसको रक्तदान करके सेलिब्रेट करें। रक्तदान करने से आप खुद तो कई बीमारियों से बचे हुए तो रहते ही हैं साथ ही आपके खून से किसी की जिंदगी बचती है।
सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि रक्तवीर राहुल कुमार मेरा अपना भतीजा है और वो राँची (झारखंड) में कुछ संस्थाओं के साथ जुड़कर वहां भी रक्तदान के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता है। और आज बेगूसराय में अपनी शादी के तुरंत बाद रक्तदान कर समाज को सुंदर मैसेज दिया है। मौके पर रक्तदान कराने में संस्था सदस्य निखिल भारती मौजूद रहे।