संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 28 में आयोजित वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में विशेष सहयोग का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने इसरावती प्रकृति सेवा संस्थान, निगम पार्षद अंजू अमन कुमार और स्थानीय लोगों के साथ अभियान में सहभागिता की। इसके तहत स्थानीय नागरिकों के सहयोग से बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधों का रोपण पार्कों, सड़कों के किनारों और अन्य जगहों पर किया गया।
श्री इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एक पेड़ माँ के नाम की दिशा में दिल्ली में हरित आवरण को बढ़ाने और स्थानीय जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण हो रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर वन महोत्सव के तहत दिल्ली में 70 लाख पौधे लगाये जा रहे हैं।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी हिस्सा बिना पौधे के न रह जाए। अपने रिहायशी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण में सहयोग करें एवं उनके संरक्षण का संकल्प भी लें।
श्री इंद्राज ने कहा कि बवाना एक बड़ी ग्रामीण विधानसभा है, जनसहयोग से इसे हरियाली के क्षेत्र में आदर्श विधानसभा बनाना है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि अगस्त माह में आजादी का पर्व मनाने के साथ ही हमें दिल्ली को कूड़े से आजादी-स्वच्छता अभियान में भी वालंटियर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देना है। उन्होंने आग्रह किया कि घर में सूखा कूड़ा-गीला कूड़ा अलग कर नगर निगम वाहन में डालें। रोजमर्रा की जरुरतों के लिए पॉलीथिन की बजाए कपड़े या जूट का बैग इस्तेमाल करें। खाद्य पदार्थों के रैपर्स सड़क पर किसी को न फेंकने दें, इससे नालियाँ जाम हो सकती हैं। जैसे घर को स्वच्छ रखते हैं वैसे ही अपने कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शहर को स्वच्छ रखें।