संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री एवं बवाना क्षेत्र के विधायक रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बवाना की जे.जे. कॉलोनी स्थित कांवड़ शिविर में पहुँचकर शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं सेवा-सत्कार किया।
श्री इंद्राज ने शिव भक्तों से उनकी यात्रा की जानकारी ली और अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है और इस कार्य में पूरी दिल्ली श्रद्धा और समर्पण से जुटी हुई है। भक्तों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इस बार दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान अत्यंत उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे उन्हें विशेष सुविधा और सम्मान का अनुभव हो रहा है।
इस अवसर पर रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में कांवड़ सेवा को एक महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां वे स्वयं कांवड़ शिविरों में गए, वहां भक्तों के स्वागत हेतु विशेष प्रबंध और भव्यता देखने को मिली। इस बार कांवड़ शिविरों की सजावट और सेवा भाव देखकर स्पष्ट है कि कांवड़ समितियों के मन में शिव भक्तों के प्रति कितनी गहरी श्रद्धा और आस्था है।
इस मौके पर क्षेत्रीय जनता और कांवड़ सेवा समितियों ने सरकार द्वारा पहली बार किये गये विशेष व अभूतपूर्व सेवा कार्य के लिए आभार प्रकट किया।