संजना भारती संवाददाता
राजौंद। राजौंद की फुल्ला सिंह मार्केट में नगर के मुख्य बाजार संगठन की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में नगर के लगभग 65 से 70 दुकानदारों ने भाग लिया। रविवार होने के कारण कुछ दुकान आज नहीं खुली थी। मुख्य बाजार, कैथल मार्ग के अनुमान सभी दुकानदारों ने प्रधान भीम सिंह राणा के नेतृत्व में मजबूत संगठन बनाने की इच्छा प्रकट की है। रविवार को आयोजित सभा में प्रधान भीम सिंह राणा, उप-प्रधान निर्मल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सतपाल शर्मा व राहुल छाबड़ा, दुकानदार किरणपाल, सतपाल मित्तल, पवन कुमार ने अपने विचार रखें।
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजौंद बाजार में एक मजबूत संगठन की आवश्यकता थी। जिसे सभी दुकानदारों ने मिलकर आज पूरा किया है। प्रधान भीम सिंह राणा ने कहा कि सभी दुकानदार मिलकर काम करेंगे। बाजार के दुकानदारों की जो भी जरूरतें, समस्या होगी सरकार व प्रशासन से अनुरोध कर सहयोग मांगा जाएगा।
उप-प्रधान निर्मल कुमार शर्मा ने संगठन की आवश्यकता व महत्व पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द संगठन का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। सतपाल शर्मा, पवन कुमार मित्तल, सुरेश मित्तल, किरण पाल, राहुल छाबड़ा, अमन शर्मा सहित अन्य ने कहा कि सभी दुकानदारों की लंबे समय से इच्छा थी कि नगर में दुकानदारों का एक संगठन बनाया जाए जो दुकानदारों की समस्याएं, सरकार व प्रशासन के सामने रखें और उनका समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर बताया गया कि नगर के दुकानदारों, कार्यकारिणी व प्रधान की ओर से एक पत्र नगर पालिका सचिव को कुछ रोज पहले दिया गया था। जिसमें में दुकानदारों की कुछ मांगे रखी गई थी। उसके समाधान बारे सोमवार, 24 मार्च को नपा सचिव से मिलने का समय लिया गया है। उप प्रधान निर्मल कुमार शर्मा ने बताया कि नपा सचिव को पत्र लिखकर राजौंद के असंध- कैथल मार्ग पर उड़ती हुई धूल से निजात दिलवाने के लिए पानी का छिड़काव करने का अनुरोध किया गया है। नगर के मेन बाजार, मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रार्थना की गई है। गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर में वाटर कूलर लगवाने का अनुरोध किया गया है। नगर के जिन खम्बो पर लाइट नहीं लगी हुई है या लाइट खराब है वहां पर लाइट लगाने का अनुरोध किया गया है।
नगर में प्रतिदिन अच्छे ढंग से सफाई करवाने व तुरंत कूड़े कचरे की लोडिंग करवाने का अनुरोध किया गया है। नगर में सफाई कर्मचारियों की संख्या में इजाफा करने की प्रार्थना की गई है। नगर पालिका सचिव ने उक्त की गई प्रार्थना का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया था इसके बारे में मुख्य बाजार संगठन सोमवार को नपा सचिव नरेंद्र शर्मा से मिलकर समस्या का निवारण शीघ्र करने का अनुरोध करेगा। सभी दुकानदारों ने नगर में बनाए गए संगठन पर खुशी व संतुष्टि जाहिर की है।