एसबी संवाददाता/दीनबंधु सिंह
सिवान। दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया (एच.एम.ए.आई.) का 23वां आल इंडिया होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का दो दिवसीय आयोजन जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालन में किया गया। जहां देश भर के होमियोपैथी चिकित्सकों का जुटान हुआ। इस दौरान सीसीएच भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डा. एस पी बक्शी ने वरिष्ठ होमियोपैथिशियन डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा को ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया।
यह अवार्ड डॉ. यतींद्र बाबू के होमियोपैथिक जगत में एक लम्बे काल तक किए गये रचनात्मक योगदान के जरिये होमियोपैथिक साइंस को आम-जन तक पहुँचाने के लिए दिया गया। इस सम्मान से बिहार खासतौर से सीवान का गौरव बढ़ा है। जिससे सीवान की जनता में काफी खुशी का माहौल है। वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी, डॉ. संगीता कुमारी, प्रो त्रिपाठी सियारमाण, डॉ. रामानन्द पाण्डेय, डॉ. राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य उमाशंकर प्रसाद, डा. जे.पी. पाण्डेय, रामबाबू, आरिफ हसनैन, पारस नाथ श्रीवास्तव और डा. अनिल कु. श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने डाक्टर साहब को बधाई दी।