एसबी संवाददाता
अकबरनगर। विद्या, ज्ञान एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अकबरनगर, खेरैहिया, बसंतपुर, इंग्लिश चिचरौंन, हरियो, छीटमकंदपुर, भवनाथपुर आदि क्षेत्रों के साथ विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों सहित निजी शैक्षिक संस्थानों में भी बड़े ही भक्तिभाव एवं हर्षउल्लास के साथ धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गयी।
पूजनोत्सव को लेकर छात्रों ने चकाचक सजे पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा को सजाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा किया। सोमवार अहले सुबह से ही हंस पर सवार होके आजा सरस्वती मैया व जयति जय मां सरस्वती आदि भजनों से पूजा पंडालों के आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया। अकबरनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। जिसको लेकर पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
सोमवार को दिनभर पूजा के लिये छात्रगण विभिन्न पूजा पंडालों में माँ की आराधना के लिये पहुंचते रहे। पूजा होने के बाद प्रसाद आदि का भी वितरण किया गया। वहीं शाम को मां सरस्वती की आरती की गयी। वहीं सरस्वती पूजा को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह से सजग है। खासकर हुड़दंगियों के ऊपर पुलिस पैनी नजर रख रही है।