एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कहा कि पिछले दस सालों में करनाल विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए है, लेकिन परिवर्तन और समय अनुसार और विकास कार्यो की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का करनाल को दिल कहने पर धन्यवाद किया। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 7वें दिन शून्यकाल में करनाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि सत्र में उठाई गई समस्याओं का तय समय सीमा में समाधान हो ताकि करनाल विकास की गति से ओर तेजी से बढ़े। उन्होंने नगर निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर सभी को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी। उन्होंने सत्र में उठाई गई समस्याओं के तहत कहा कि पुराने शहर के अंतर्गत आटो-स्कूटर मार्केट और कपड़ा मार्किट शिफ्ट करने की मांग रखी थी जिसमें समय लग रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि इन दोनो मार्किटो को जल्द से जल्द शिफ्ट करवाया जाए।
जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल में स्थित आईडीटीआरआई जोकि सरकार द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के लिए अधिकृत किया गया है, के अधिकारों को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए क्योंकि इस केंद्र से करनाल की जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिन बी.पी.एल परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए की गई है जिसको बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपए किया जाए ताकि अधिक से अधिक गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिन गरीब परिवारों द्वारा किसी कारणवश आईटीआर भरी गई थी, उनको राहत प्रदान करते हुए उनके लाभ भी जांच उपरांत शुरू किए जाए।