एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। असंध विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को असंध शहर में पुलिस स्टेशन चौंक से सेन्ट्रल बैंक तक लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाली गली का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। असंध शहर की जितनी भी गलियां है सभी दुरुस्त करवाई जाएगी। विधायक ने कहा कि असंध हल्के का सर्वांगीण विकास उनका प्राथमिक लक्ष्य है और आमजन की सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं, जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर नपा चेयरमैन राजेंद्र ढींगरा, नपा एमई अशोक कुमार, वार्ड नंबर 5 से पार्षद प्रतिनिधि देवीदयाल, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, असंध पंजाबी बिरादरी सभा प्रधान गुलाब ढींगरा, अमरजीत छाबड़ा, सचिन शर्मा, विकास कुकरेजा, नाथी राम बिंदल सहित अन्य शहरवासी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।