एसबी संवाददाता
चन्दौली। रविवार को पड़ाव स्थित विनायक चेंबर के प्रथम वर्षगांठ पर अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य विनोद पांडेय मुख्य अतिथि थे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव थे।
विनायक चेंबर के संस्थापक अधिवक्ता विशाल सेठ और सह-संस्थापक श्रवण पासवान ने मुख्य अतिथि विनोद पांडेय और अति विशिष्ट अतिथि शशांक श्रीवास्तव को मोमेंट, माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आचार्य पं राजेन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा संचालन गौतम कुमार झा ने किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार के उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा, बनारस बार के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र दूबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव पटेल, प्रेमचंद पासवान, रजत सेठ, विशाल गुप्ता, आकाश यादव, अमित सेठ, माइकल मसीह, राहुल द्विवेदी, शशि शर्मा, नदीम अहमद, नियाज, सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।