संजना भारती संवाददाता
असन्ध। हरियाणा के बाद दिल्ली में भाजपा की बंपर जीत से पार्टी में उत्साह चरम पर है। इसके साथ ही हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 में जीत के लिए पार्टी नेता जुट चुके हैं। इसी बीच सोमवार को विधायक योगेंद्र राणा ने पार्षदों की मीटिंग ली।
विधायक योगेंद्र राणा का नपा कार्यकारी चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग, राजकुमार बंसल व नरेन्द्र छीन्ना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। विकास के नाम पर वोट मांगे जाएंगे।प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। इस अवसर पर पार्षद जगदीश गुप्ता, संदेश जिंदल, ऋषि मूंडे, पार्षद प्रतिनिधि विनोद गोयल, गांधी सहित अन्य मौजूद रहे।