एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है और इस बार मतदान के जरिए भाजपा को जबाव देगी। यदि वे चेयरमैन बनी तो शहर के नागरिकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेगी और शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उपरोक्त विचार नगरपालिका असंध चेयरमैन उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत ने श्री कृष्ण गऊशाला असन्ध में गौ भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहे।
गौ भक्तों ने एडवोकेट सोनिया बोहत को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। सोनिया बोहत ने समर्थन व आशीर्वाद देने के लिए गौ भक्तों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद एडवोकेट सोनिया बोहत ने वार्ड-7 में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की और बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल व लक्की हरचंदिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2 मार्च को डमरू के सामने वाला बटन दबाकर एडवोकेट सोनिया बोहत को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर गौ भक्त वीरेन्द्र बल्हारा, नरेंद्र मोटा, रामदिया, मोहित चुघ, संजीव ग्रोवर, सुभाष, रिंकू लाला, महाबीर, उदय, सोनू, अंजू, मोनू जांगड़ा, जगमोहन सहित अन्य मौजूद रहे।