संजना भारती संवाददाता
असंध। विधायक योगेंद्र राणा ने वार्ड-14 में बस स्टैंड से लेकर सफीदों रोड ड्रेन तक बनने वाले नाले का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। विधायक का नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र ढींगरा, पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग व वार्ड के लोगों ने फुल मालाए पहनाकर स्वागत किया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि शहर में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनी है देश तेज गति से तरक्की कर रहा है। लोग सरकार की नीतियों से खुश हैं और लाभांवित हो रहे हैं इसलिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है।
सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार का भरपूर फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास, रोजगार, जनसुविधाओं सहित सभी क्षेत्र में नयी बुलंदियों को छुयेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, अमरजीत छाबड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।