एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल एवं जिला परिषद कैथल ने जिला कैथल के गांव भाना में पहुंच कर भारत चीन युद्ध 1962 के सर्वोच्च बलिदानी सिपाही मिठिया की प्रतिमा का अनावरण कर, श्रद्धासुमन अर्पित किए। सिपाही मिठिया 5वीं जाट रेजीमेंट में सेवारत थे। उन्होंने नेफा बोर्डर पर चीनी सेना से लोहा लेते हुए मातृभूमि के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए थे।
इस अमर वीर जांबाज योद्धा के स्मारक का 63 वर्ष के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव भाना, जिला कैथल जो की एम आईं एस पोर्टल पर शहीद के नाम से अपडेट है, स्कूल प्रांगण में शहीद के पुत्र बहादुर सिंह, शहीद के साले मान सिंह थुआ जो कि खुद भी शहीद के पिता है, जिला पार्षद संजीव भाना, जिला परिषद की वाइस चेयरमैन सोनिया व प्रतिनिधि फौजी कर्मवीर, स्कूल के प्रिंसिपल जगीर सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह भाना, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह ने सामूहिक रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।
एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने बताया की स्कूल प्राचार्य जागीर सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों, पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। प्रवक्ता राजकुमार ढुल ने मंच संचालन किया। हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के जरनल मैनेजर शमशेर सिंह, जिला पार्षद संजीव भाना, सरपंच मंगत राम ने भी शहीदों को नमन किया व अपने विचार रखें। स्कूल के छात्र-छात्राओं, गांव वासियों ने शहीदो को नमन किया। गांव में उत्सव का माहौल था। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा व लोक गायक कलाकार फौजी कर्मवीर ने बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए देशभक्ति गीत व नशा मुक्ति के ऊपर जोर दिया।
अमर शहीद की प्रतिमा अनावरण के बाद सभी ने मिलकर सर्वोच्च बलिदानी सिपाही मिठिया को फूल माला व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। सर्वोच्च बलिदानी की वीर नारी श्रीमती रतनी देवी को भी आज उनकी 13वीं पर श्रद्धांजलि दी व हवन यज्ञ किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में गांव वासियों के साथ स्कूल स्टाफ, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य जिन में मुख्य रूप पर प्रधान रिशालदार मेजर गोपीचंद, ढांड के प्रधान सुबेदार उदयभान शर्मा, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, सूबेदार रणधीर सिंह पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी पाई, सीपीओ राजबीर भाना, कैप्टन अभय सिंह, सूबेदार पुनाराम जड़ौला, नायक राम रसीना, कैप्टन मोहन सिंह, हवलदार रामेश्वर, सूबेदार रामेश्वर, नायक कर्म सिंह, एलडी दलबीर सिंह, नायक सतपाल, हवलदार प्रेम सिंह, हवलदार दयाचंद, हवलदार इंदर सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह शर्मा, दफेदार रामचंद्र, रिसालदार मेजर खजान सिंह, सिपाही किताब सिंह, इंस्पेक्टर रमेश, एलडी कर्मवीर सिंह, हवलदार मंगल शर्मा, एलडी बलदेव सिंह, हवलदार रणधीर सिंह, शहीद कश्मीरी लाल सेहरदा के पुत्र प्रवीण कुमार एवं बहुत से पूर्व सैनिक, गांव के गणमान्य व्यक्ति, मातृशक्ति और स्कूल के छात्र-छात्राएं सभी ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।