संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। श्री रविन्द्र इंद्राज ने मंगलवार को आयोजित किये जा रहे होली मिलन एवं कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होने का आमजन से आग्रह किया है। होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रोहिणी सेक्टर 23 के डीडीए ग्राउंड में किया जा रहा है।
होली मिलन एवं कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाज कल्याण मंत्री ने निगम पार्षद गण और कार्यकतार्ओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इससे पहले रोहिणी सेक्टर 24 में उत्तरांचल धार्मिक, सामाजिक विकास संस्था के होली मिलन समारोह में संस्था सदस्यों की ओर से श्री रविन्द्र इंद्राज सिंह का अभिनंदन किया गया। उन्होंने आमजन से बजट को लेकर संवाद भी किया। आगामी बजट को लेकर संवाद के दौरान श्री रविन्द्र इंद्राज ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनसहयोग से ‘विकसित दिल्ली’ का लक्ष्य पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आप सबके सुझाव दिये जाएंगे।
समाज कल्याण मंत्री ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव है, समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को और भी प्रगाढ़ करने का एक शानदार अवसर भी है।