(एजेन्सी)। ताजा घटनाक्रम में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से संपर्क किया। उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में अपना पक्ष रखने के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सोमवार को मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह तब हुआ जब शो में अल्लाहबादिया द्वारा किए गए अनुचित मजाक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के निशाने पर द रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्व मुखीजा के साथ दोनों के निशाने पर आ गए। पैनल में आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह भी थे, इस एपिसोड को भी सोमवार रात को यूट्यूब से हटा दिया गया। कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा की शिकायतों के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया। चल रहे विवाद को देखते हुए शो के निमार्ताओं ने बहुचर्चित एपिसोड को हटा दिया।