एसबी ब्यूरो प्रमुख/मिन्टू कुमार
विद्यापतिनगर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष व समाजसेवी कुणाल कुमार ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। उन्होनें कहा कि हम लोगों के दिलों में बसते हैं, यदि दल टिकट नहीं देगी, तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब सरायरंजन क्षेत्र का बेटा ही यहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करेगा, तभी इस क्षेत्र का वास्तविक विकास हो सकेगा। उन्होनें वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार 15 वर्षों से वे सरायरंजन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उनके शासनकाल में आम लोगों की बजाय गिने-चुने लोगों का ही विकास हुआ है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, वहीं युवा रोजगार के नाम पर होम डिलीवरी में लगे हुए हैं।
कुणाल ने कहा कि आगामी बुधवार को विद्यापतिधाम उगना-महादेव मंदिर से सरायरंजन बचाओ जन-यात्रा की शुरूआत की जाएगी। 37 दिनों तक चलने वाले इस यात्रा में प्रत्येक घर तक पहुंच कर लोगों से मुलाकात की जाएगी तथा उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने का प्रयास किया जाएगा। पहले चरण में साहिट, बालकृष्ण पुर मड़वा, मऊ धनेशपुर उत्तर, मऊ धनेशपुर दक्षिण, शेरपुर आदि पंचायतों का दौरा किया जाएगा। इस दौरान वे पूरी टीम के साथ रात्रि विश्राम गांव में ही करेंगे। उन्होनें लोगों से संगठित होकर सहयोग और समर्थन देने की अपील की है।