एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने गुरूवार को समाधान शिविर व जन संवाद में आई मांगों एवं शिकायतों को लेकर कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में निगम अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी शाखा से सम्बंधित समाधान शिविर एवं जन संवाद पोर्टल पर आई मांगों व शिकायतों पर त्वज्जो लेकर कार्य करें। उन्होंने इन कार्यों की रूटिन के कार्यों से अलग सूची बनाने और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत आॅवरड्यू यानि अतिदेय नहीं होनी चाहिएं।
उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि समाधान शिविर एवं जन संवाद पोर्टल पर आई मांगों पर निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, समय पर उनकी एक्शन टेकन रिपोर्ट (ए.टी.आर.) पोर्टल पर अपलोड करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यकारी अभियंता स्वयं भी इन कार्यों की निगरानी रखें। गली या पार्क इत्यादि के निर्माण को लेकर कोई मांग आए, तो उसका अनुमान तैयार कर निविदाएं आमंत्रित की जाएं। गढ्ढद्दे भरने व स्ट्रीट लाईट खराब होने जैसी शिकायत का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित किया जाए।
अतिक्रमण व अवैध कब्जे की शिकायत पर करें कार्रवाई-उन्होंने भूमि एवं भवन शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण व अवैध कब्जे होने को लेकर अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो तुरंत उसकी जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अवैध निर्माण पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। सडकों पर अवैध तरीके से रेहडिया लगाने या मार्किंट क्षेत्र में सीमा से आगे सामान रखने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाए। नेहरू पैलेस मार्किट में अतिक्रमण से सम्बंधित समाधान शिविर में आई शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दुकानदारों से बरामदे भी खाली करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के आने-जाने के लिए हैं न कि सामान रखने के लिए। पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लग रही रेहडियों को कर्ण कैनाल पर लग रही मंडी में स्थानांतरित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार को निर्देश दिए कि समाधान शिविर व जन संवाद पोर्टल पर आ रही शिकायतों के समाधान को लेकर समय-समय पर रिव्यू करें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, तकनीकी विशेषज्ञ सतीश शर्मा, सहायक अभियंता मदन मोहन गर्ग एवं अनूप कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सहायक राम सिंह तथा नायब तहसीलदार राम कुमार मौजूद रहे।