एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। व्यापारी प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रामनिवास जिंदल के आवास पर हुई।
इस मीटिंग में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनाज मण्डी में 1 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू होगी व सरसों की खरीद जारी है मगर सरकार की तरफ से गेंहू व सरसों की खरीद के लिए मण्डी में कोई मूलभूत सुविधा तक नही है। सरकार ने गेंहू खरीद के लिए खरीद एजेंसियां अभी तक अलॉट तक नही की है ना ही मंडियों में आढ़तियों का बारदाना दिया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेंहू खरीद के लिए मंडियों में पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। किसान की फसल आॅनलाइन की बजाएं पहले की तरह आॅफलाइन खरीद करनी चाहिए। किसान की गेंहू की खरीद, उठान व भुगतान अपने व्यादे के अनुसार 72 घंटे के अंदर-अंदर करें।
गेंहू खरीद के भुगतान के साथ-साथ आढ़तियों की आढ़त व पल्लेदारों की मजदूरी भी दी जाए। किसान धान, सरसों, गेहूं आदि फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खाता रहता है। गेंहू उठान के ठेकेदार जो मंडियों से उठान के नाम पर पैसें ऐठते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जो भी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में गेंहू उठान में देरी करें उसके खिलाफ सरकार को मुकदमा दर्ज करना चाहिए ताकि किसान का पीला सोना गेंहू सड़कों पर ना खराब हो सकें। किसान अपनी फसल बेचकर अगली फसल बिजाई की तैयारी कर सकें।
इस मीटिंग में नई अनाज मंडी प्रधान एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रामनिवास जिंदल, संरक्षक पदम गुप्ता, राष्ट्रीय टाइल एसोसिएशन के प्रधान अनंत अग्रवाल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, विकास सोसायटी के प्रधान प्रदीप शर्मा, किसान यूनियन मंडी एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र ढिल्लों, फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर मंगलाना, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश जिंदल, रामगोपाल जिंदल, सुभाष सिंगला, पार्षद संदेश जिंदल, डॉ प्रदीप शर्मा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।