एसबी संवाददाता
अकबरनगर। अकबरनगर, बसंतपुर, खेरैहिया, हरियो, मकंद पुर, इंग्लिश चिचरौंन आदि क्षेत्रों में सोमवार को यानी आज भव्य रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर सच्ची निष्ठा भाव से पूजा आराधना की जायेगी। जिसको लेकर सारी तैयारी रविवार देर रात तक पूरा कर प्रतिमा स्थापित कर दिया गया। पूजा को लेकर पंडाल निर्माण व साज-सज्जा के कार्य भी पूर्ण हो गये हैं। युवा वर्ग के लोग एवं विद्यार्थी वर्ग के द्वारा पूजा सामग्री की खरीदारी भी लगभग रविवार देर शाम तक पूरी कर ली गयी। उत्सव को लेकर पूरा क्षेत्र मां की भक्ति में सराबोर हो रहा है। रविवार को दिनभर विभिन्न पूजा समितियों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा सड़कों पर अपने-अपने पंडालों की ओर प्रतिमा ले जाते देखा गया।
इधर सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल रही। विभिन्न साज-सज्जा के दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी। वही प्रसाद सामग्री को लेकर भी खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी। अकबरनगर तथा आसपास के सैकड़ों जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।