एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने हल्के के गांव बल्ला के आर्य समाज मंदिर में किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम की 144 वी जयंती व बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
विधायक ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। छोटू राम जागृति मिशन के सदस्यों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक योगेन्द्र राणा ने किसानों के मसीहा, रहबर-ए-आजम, दीनबन्धु सर छोटूराम जी को नमन करते हुए कहा कि सर छोटूराम युगपरिवर्तनकारी व क्रांतिकारी नेता के रूप में किसानों, मजदूरों, वंचितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले थे जिनका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने रक्त दान के महत्व के बारे कहा कि रक्तदान महादान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लड प्रकृति द्वारा हमे दिया गया सबसे मूल्यवान उपहार है। हम इसके माध्यम से लोगों की कई तरह से मदद कर सकते हैं। काफी कम लोग यह बात जानते हैं कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि यह हमे कई तरह से फायदा पहुंचाता है।
इस अवसर पर सुरेश मान, संदीप सिंह, नफे सिंह मान, सुनील कुमार, सतबीर मान, परमजीत मान, एडवोकेट अंकित मान, कर्मचंद सरपंच, ओमप्रकाश मान, सुरेश मान, जोगेंद्र पांचाल, सरपंच जयबीर फौजी सालवन, कंवर पाल राणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।