(एजेन्सी)। हाल ही में सलमान खान ने अपना 59वां जन्मदिन को जामनगर में सेलिब्रेट किया है। अभिनेता अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ गुजरात के जामनगर में अंबानी परिवार द्वारा आयोजित अपने जन्मदिन की शानदार पार्टी मनाई। सलमान के बहनोई और एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया। पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही है। अभिनेता अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में लेकर चार मंजिला केक काटते नजर आए। सलमान खान बड़े केक को दो बार काटते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा है। इसके साथ ही सलमान के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने ताली बजाई और जन्मदिन का गाना गाते नजर आए। एक्टर ब्लैक शर्ट और डेनिम में दिखाई दे रहे हैं और आयत ने गोल्डन ड्रेस और ब्लैक ब्लेजर पहनी हुई थी। इस विशालकाय केक को फूलों से सजी टेबल पर रखा गया था। सलमान खान आयत के साथ केक काट रहे थे।