एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
कलायत। समाजसेवी सांसद कुरुक्षेत्र नवीन जिन्दल की ओर से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में ‘नवीन संकल्प शिविर’ का लगातार सफल आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र नागरिकों की सरकारी कागजातो की खामियां दूर कर, सरकारी योजनाओं का लाभ देने का सहरानिय काम लगातार किया जाता रहा है। संसदीय क्षेत्र की जनता सांसद नवीन जिंदल के इन्हीं समाजसेवी कार्यो की कायल हैं।
कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के पात्र, अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करना है। ये संकल्प शिविर नियमित रूप से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में लगातार आयोजित किये जा रहे हैं।
इस कड़ी में ‘नवीन जिन्दल फाउंडेशन’ द्वारा 19 फरवरी, बुधवार को कलायत विधानसभा के गांव किछाना के अम्बेडकर भवन में सुबह 10 से 4 बजे तक नवीन संकल्प शिविर का सफल आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि सतपाल भुक्कल ने किया। इस मौके पर नवीन जिंदल जी के आफिस से कर्मबीर सिसोदिया कलायत हल्का प्रभारी, राहुल शर्मा, सुमित गोयत, मनोहर लाल, वकील सिंह ब्लॉक समिति मेंबर राजौंद, बलजीत सिंह, संदीप पंचायत मेंबर, लखमी सिंह, कपूरा राम, मियां सिंह, रणधीर सिंह, मलखान सिंह अन्य मौजूद रहे।