एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
पंचकूला। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना टीम ने वर्क फ्राम होम के नाम पर 27 लाख ठगी के संबंध में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शिकायतकर्ता रीतु पत्नी अमन सिंह ने बताया कि वह हांसी की स्थाई निवासी है और पंचकूला में बिजली विभाग में नौकरी करती है व सेक्टर-19 पंचकूला में सरकारी क्वार्टर में रह रही है। रीतु ने बताया उसने दिसंबर माह में इंस्टाग्राम पर वर्क फ्राम होम का विज्ञापन देखा और उस पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर कुछ टास्क दिए। इस बीच साइबर ठग ने पीडिता को झूठे लालच में फंसाकर बैंक डिटेल्स आदि मांग ली व शुरू में कुछ पैसे भेजकर विश्वास में लेकर छोटी रकम से शुरू कर बडी रकम मांगना शुरू कर दिया व ऐसे ही उलझाकर धीरे-धीरे करके 2709000 रुपए जमा करवा लिए।
जब पीडिता को धोखे का शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना पंचकूला में दी। पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) व 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। अब साइबर क्राइम थाना जांच अधिकारी इंस्पेक्टर संदीप मेहता ने साइबर जालसाजी के मामले में 2 युवकों को 18 फरवरी को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र हिम्मत सिंह वासी गांव लोहार चौक लाडवा हिसार व चेतन शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा वासी गांव पनिहार आजाद नगर हिसार के रुप में हुई है। आज दोनों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने कहा कि पंचकूला जिला में साइबर क्राइम थाना व साइबर हेल्प डेस्क गठित है और ये यूनिट अपना काम कर रही है। इस प्रकार की अगर कोई काल या मैसेज इत्यादि आते है तो तुरंत साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर या 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।