एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
पंचकूला। स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पंचकूला पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सभी क्राइम ब्रांच इन्चार्ज व थाना प्रभारियों को शहर में लूट व स्नैचिंग की घटनाओ पर रोकथाम हेतु अपने अधीन क्षेत्रो में गश्त बढ़ाने व पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों को हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाहनों व ट्रिंपलिंग करते हुए बाइक चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। अब क्राइम ब्रांच 19 इन्चार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने 7 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि स्नैचिंग सरगना हैप्पी बाइक पर सवार होकर ढ़कोली पंजाब की सरफ से सेक्टर-20 पंचकूला में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने आएगा। लेकिन इससे पहले ही क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को काबू करने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली थी। नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी हैप्पी बाइक को फरार होने की फिराक मे था। पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपी को रोकने की कोशिश भी की लेकिन इसी बीच आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जो पुलिस की गाडी पर जा लगी। इसके बाद आरोपी युवक ने फिर से पुलिस पर फायर किया। इसी बीच क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी ने हवाई फायर कर फिर से आरोपी को रुकने की चेतावनी दी लेकर इसके बावजूद वह फिर से पुलिस टीम पर फायर करने लगा। सब कोशिशों के बावजूद आरोपी नही माना तो पुलिस ने जान बचाने के लिए व आरोपी को काबू करने के लिए आरोपी को पेरों में फायर किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पिस्टल सहित काबू किया।
आरोपी की पहचान हैप्पी पुत्र रविन्द्र पाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ़ के रुप में हुई है। मौके पर तुरंत सीन आॅफ क्राइम की टीम को बुलाया गया व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल आरोपी को तुरंत उपचार हेतु सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलफाल आरोपी चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन है। आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 132, 221 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया है किया है। पुलिस ने आरोपी को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की जाने वाली बाइक मौका से बरामद कर ली थी। से पुलिस आरोपी के ठीक होने के बाद माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और ये जानने की कोशिश करेगी कि आरोपी ने अवैध हथियार कहां से खरीदा था और इन 7 घटनाओं के अलावा अन्य स्नैचिंग की घटना में संलिप्तता जांच रही है।
इसी गैंग के तीन आरोपी राहुल उर्फ चेचली गांव बरसोला जिला जींद हाल किरायेदार झुग्गी भट्टा कॉलोनी विकाश नगर चंडीगढ़, अंकित पुत्र जगत सिंह वासी सेक्टर-14 पंचकूला व आकाश वासी मौलीजांगरा पहले से पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस ने तीनो से 14700 रुपये रिकवर किए थे। आरोपी मोबाइल, पर्श, ज्वैलरी आदि स्नैच करके बाइक पर सवार होकर भाग जाते थे। आरोपियों सेक्टर-5,7,14 के अधीन क्षेत्रो में 7 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। बाकि स्नैचिंग के मामलों की भी जांच की जा रही है जिसमें आरोपियों की भागिदारी हो सकती है। आरोपी नंबर प्लेट ढककर व चेंज करके स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे।