एसबी संवाददाता/दीनबंधु सिंह
सिवान। बिहार के 2011 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ई. हरकिशोर राय का प्रमोशन कर चंपारण रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। हरकिशोर राय मूलत: सिवान जिला के ऐतिहासिक तीतरा गांव के पूर्व मुखिया स्व रामनाथ राय के पोते तथा राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा. ललीतेश्वर कुमार के तृतीय पुत्र हैं। इसके पहले वे सारण, आरा, सीतामढ़ी और वैशाली जिले एसपी रह चुके हैं।
हर किशोर राय की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा पुरे बिहार के पुलिस महकमे में जगजाहिर है। इनका परिवार शिक्षा एवं राष्ट्रसेवा में पूरी लग्न के साथ समर्पित है। इनके बड़े भाई डा. कौशल किशोर आईएएस अधिकारी है जो बिहार आईसीडीएस के निदेशक हैं। तथा अन्य दो भाई डा. नन्द किशोर सर्जन और डा. गिरिजा किशोर चिकित्स्क हैं।
मौके पर पूर्व मुखिया रामेश्वर राय, शिक्षाविद डा. गणेश दत्त पाठक, कृष्णा सिंह, अशोक राय, पैक्स अध्यक्ष पिंकू राय, अंकित मिश्र, राजन तिवारी, विशाल गोस्वामी, डॉ प्रेम शर्मा, विकास कुमार गुप्ता, मनोज कुमार आदि ने बधाई दिया।