संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 को लांच किया।
इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, डॉ पंकज सिंह, एनडीएमए के सदस्य और विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मुख्य सचिव धर्मेंद्र, एनडीएमए और यूएनईपी के प्रतिनिधियों सहित केंद्र एवं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना दिल्लीवासियों को अत्यधिक गर्मी और हीटवेव की खतरनाक स्थिति से बचाने के लिए एक वैज्ञानिक और जन-उन्मुख योजना के रूप में तैयार की गई है। दिल्ली को हीटवेव-रेजिÞलिएंट बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर कूल रूफ टेक्नोलॉजी और डिजिटल कोल्ड वॉटर डिस्पेंसर जैसी दो अहम पर्यावरणीय पहलों की भी शुरूआत की गई। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस प्लान के तहत पूरे शहर में तीन हजार वाटर कूलर लगाए जाएंगे। सरकार द्वारा फुटपाथों पर कूलिंग शेड्स बनाए जाएंगे, ताकि राह चलते लोगो को धूप से थोड़ी राहत मिल सके। सरकारी भवनों और निजी इमारतों पर कूल रूफ और ग्रीन रूफ टेक्नोलॉजी को अपनाया जाएगा। दिल्ली के 5500 से अधिक स्कूलों के 14 लाख बच्चों को आपदा प्रबंधन और हीटवेव से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। सरकार ने झुग्गी-बस्तियों से लेकर बड़े अस्पतालों तक हीटवेव से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में हीटवेव वार्ड बनाए जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टॉप व रेलवे स्टेशनों पर ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इसे केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की भागीदारी से चलने वाला एक जनआंदोलन बताया, और सभी नागरिकों से इस प्रयास में सक्रिय सहयोग की अपील की।
हीट एक्शन प्लान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली की जनता को आगामी दिनों में भीषण गर्मी से राहत दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हीटवेव के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हीट एक्शन प्लान को लांच कर दिया है, जिसके अंतर्गत पूरे शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, निर्माण स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, शीतल पेयजल की उपलब्धता, शेड्स और ठहराव स्थलों की व्यवस्था की जाए। सरकार की कोशिश है कि हीटवेव के दौरान कोई भी नागरिक गर्मी की मार से बीमार न हो। सभी सम्बंधित विभागों मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हीट अलर्ट्स समय पर लोगों तक पहुंचे, और बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। सरकार दिल्ली को हीटवेव-रेजिलिएंट सिटी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बीते कुछ वर्षों से दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है, जो सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि जनजीवन के लिए एक गंभीर चेतावनी है। जब गर्मी इतनी विकराल होती है, तो हमारी तैयारी भी उतनी ही ठोस होनी चाहिए। हीटवेव अब सिर्फ मौसम की स्थिति नहीं, बल्कि एक जानलेवा संकट बन चुकी है। इसी चुनौती का समय रहते मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने “हीट एक्शन प्लान 2025 “लॉन्च किया है। यह केवल एक सरकारी दस्तावेज नहीं है, बल्कि हर दिल्लीवासी की सुरक्षा के लिए सरकार और जनता की साझी जिÞम्मेदारी का प्रतीक है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 को एनडीएमए के दिशा-निदेर्शों, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं, जिलास्तरीय संवेदनशीलता मानचित्रण और एनडीएमए, यूएनईपी, यूनिसेफ, रेजिÞलिएंस एआई, यूसी बर्कले जैसे ज्ञान साझेदारों के साथ परामर्श के आधार पर तैयार की गई है। ताकि हर नागरिक को इस भीषण गर्मी से सुरक्षित रखा जा सके।