संजना भारती संवाददाता
असंध। असंध नगरपालिका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना ने 4651 वोट प्राप्त कर 3221 वोटों से जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 7399 वोट पोल हुए थे जिनमें भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना ने 4651 मत प्राप्त करके 3221 वोटों से विजय प्राप्त की।
भाजपा प्रत्याशी सुनीता अरडाना की इस जीत पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने असंध की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी की यह जीत केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की नायब सैनी सरकार की जनहितैषी नीतियों की जीत है।
विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है, असंध में अब ट्रिपल इंजन की सरकार पहले से भी तेज गति से विकास कार्यों को अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि इस जीत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों पर मुहर लगाने का काम किया है। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका ट्रिपल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी। पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने अपने समर्थकों के साथ नवनियुक्त चेयरमैन सुनीता अरडाना का जोरदार स्वागत किया और उन्होंने सुनीता अरडाना को बधाई दी। विजय गर्ग ने कहा कि असंध में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास कार्य तेज गति से होगें।